बाजरा की नवीनतम प्रजातियां
बाजरा की नवीनतम प्रजातियां:
(A) अधिक पानी चाहने वाली किस्में:
1. रासी 1827 (Rasi 1827 Bajra seed)
इसकी औसत पैदावार 35 क्विंटल/हैक्टेयर तक हो सकती है I ये किस्म तैयार होने में 70 से 80 दिन का समय लेती है I
2. बायर 9444 ( Bayer Proagro 9444 Bajra seed)
ये किस्म तैयार होने 80 से 85 दिन का समय तैयार होने में लेती है I यह किस्म जायद और खरीफ दोनों में बोई जा सकती है I ये किस्म प्रति हेक्टेयर 30 से 35 क्विंटल की पैदावार दे सकती है ।
3. हाइब्रिड पूसा 145 (Pusa 145 bajra seed)
पूसा संस्थान द्वारा इजाद की गई बाजरा की हाइब्रिड किस्म है I यूनिवर्सिटी के अनुसार 50 क्विंटल प्रति हेक्टेयर हो सकती है I इसके साथ साथ 80 क्विंटल सुखा चारा हमें मिलता है I यह किस्म 70-80 दिन में पककर तैयार हो जाती है I
4. कावेरी सुपर बॉस बाजरा ( Kaveri super Boss Bajra seed)
यह भी बाजरा की ज्यादा पानी की मांग करने वाली किस्म है I यह किस्म प्रति हेक्टेयर 32 क्विंटल की पैदावार दे सकती है I
5. श्री राम 8494 ( Shree Ram 8494 bajra seed)
श्री राम 8494 बाजरा भी ज्यादा पानी की मांग करने वाली किस्म है I बाजरा की ये किस्म प्रति हेक्टेयर 35 क्विंटल का उत्पादन दे सकती है I
6. पायनियर 86M84 (Pioneer 86M84) and Pioneer (86M88) bajra seeds
पायनियर के बाजरा बीज बहुत अच्छे है I ये किस्म 80 से 90 दिन में तैयार होती है किस्म के पौधे लम्बे होते है और करीब 40 क्विंटल प्रति हेक्टेयर की पैदावार दे सकती है I
(B) कम पानी वाली अच्छी किस्मे –
1. HHB 67 बाजरा
ये किस्म 65 से 70 दिन में पककर तैयार हो जाती है I औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है I
2. पूसा 123 (MH1609 Bajra seed)
PUSA संस्थान द्वारा विकसित की गई है I यह किस्म 80 से 85 दिन में पककर तैयार हो जाती है I
3. नंदी 70 और नंदी 72 ( Nandi 70 bajra, Nandi 72)
ये किस्मे कम पानी तथा हल्की जमीनों के लिए उपयुक्त है I इनकी औसत पैदावार 25 से 30 क्विंटल होती है I खाने के लिए बहुत अच्छी किस्मे है I
4. बलवान 4903 balwan bajra seed
यह नुज़िवीडू कंपनी का बीज है जो की 45 क्विंटल की पैदावार दे सकता है I यह किस्म दक्षिण भारत के राज्यों के लिए अच्छी है I
Comments