1 एकड़ जैविक खेती प्लानिंग

*1 एकड़ जैविक खेती प्लानिंग*
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
*भूमि उपचार एवं बीज उपचार*
अच्छे उत्पादन एवं उच्च गुणवत्ता युक्त फसल के लिए भूमि एवं बीज दोनों का उपचार आवश्यक है l भूमि उपचार करने से हमारे शत्रु कीट मर जाएंगे तथा मित्र कीटो में वृद्धि होगी और बीज उपचार करने से रोग ग्रस्त बीज अलग हो जाएंगे और अच्छे बिज़ हम अपनी खेती में डालेंगे तो परिणाम भी अच्छा मिलेगा l
*Note* यदि आपको जैविक बीज न मिले तो, जैविक विधि से उपचार करके बीज लगाएं l

🌱 *पोषण प्रबंधन*
1️⃣ 10 क्विंटल केचुआ खाद+माईकोराईजा
2️⃣ 200kg माइक्रोन्यूत्रिंस खाद +टाईकोडरमा 
(जिसमे सरसो कुसुम नीम करंज अरंडी महुआ समुद्री घास इत्यादि या घर के बचे अनाज जो वेस्ट हो गए हो After Decompoz)
3️⃣ 8 से 10 प्रकार की मित्र जीवाणु
4️⃣ वेस्ट डी कंपोजर, गौ कृपा अमृतम नियमित 7 दिन में
5️⃣ देशी गाय का दही एवं गाजर घांस स्वरस+जीवा अमृत घन जीवा अमृत उपलो का टानिक 

🌱 *खरपतवार प्रबंधन*
1️⃣ पलेवा करके फसल लगाना
2️⃣ फसल छोटी हो तब हस्तचलित डोरे या कुलपे चलाएं
3️⃣ हाथ से निंदाई करने के बाद खरपतवार खड़ी फसल में उखड़कर खेत में ही छोड़ दें जो हरी खाद एवं मल्चिंग का काम करेगा जिससे दूसरे खरपतवार उगने के बाद ऊपर न आएंगे l

🐛 *कीट प्रबंधन*
10 पर्णी काढ़ा, नीम तेल, गौ कृपा बवैरिया बैसियाना अमृतम, तांबा युक्त छाछ, ब्रह्मास्त्र, CVR तकनीक इत्यादि
11 पहले पानी मे माईकोराईजा का उपयोग जरूर करे 
12 पचगवय का उपयोग करे 
🌻 *जैविक फसल का बाजार*
आज जैविक उत्पाद को बहुत सारे लोग ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें मिल नहीं पा रहा है l
आप फसल लगाते समय ही खरीदने वाले से बात कर सकते हैं कि हमारी फसल इस माह में आएगी और इतना उत्पादन आएगा l जिससे आप अपनी फसल का बहुत अच्छे दाम पा सकते हैं l
*जहर मुक्त फसल का अच्छा दाम पाने के लिए जैविक प्रमाणीकरण आवश्यक है, इसे प्राथमिकता से करवाएं l

जय जवान जय किसान
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Comments

Popular posts from this blog

बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए उपाय

बाजरा की नवीनतम प्रजातियां

जैविक खेती में ट्राइकोडर्मा का महत्व