किस माह में कौन सी सब्जियां उगानी चाहिए।


 *किस माह में कौन सी सब्जियां उगानी चाहिए।

जनबरी माह के लिए* 
राजमा, शिमला मिर्च, मूली, पालक, बैंगन, चप्‍पन कद्दू

 *फरवरी माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
 राजमा, शिमला मिर्च, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, फूलगोभी, बैंगन, भिण्‍डी, अरबी, एस्‍पेरेगस, ग्‍वार

 *मार्च माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
ग्‍वार, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, खरबूजा, तरबूज, पालक, भिण्‍डी, अरबी

 *अप्रैल माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
चौलाई, मूली

 *मई माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
फूलगोभी, बैंगन, प्‍याज, मूली, मिर्च

 *जून माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
फूलगोभी, खीरा-ककड़ी, लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, बीन, भिण्‍डी, टमाटर, प्‍याज, चौलाई, शरीफा

 *जुलाई माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
खीरा-ककड़ी-लोबिया, करेला, लौकी, तुरई, पेठा, भिण्‍डी, टमाटर, चौलाई, मूली

 *अगस्त* 
गाजर, शलगम, फूलगोभी, बीन, टमाटर, काली सरसों के बीज, पालक, धनिया, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, चौलाई

 *सितम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें*  
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, सलाद, ब्रोकोली

 *अक्‍तूबर माह में उगाई जाने वाली फसलें*  
गाजर, शलगम, फूलगोभी, आलू, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, कोहीराबी, धनिया, सौंफ के बीज, राजमा, मटर, ब्रोकोली, सलाद, बैंगन, हरी प्‍याज, ब्रसल्‍स स्‍प्राउट, लहसुन

 *नवम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
चुकन्‍दर, शलगम, फूलगोभी, टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, शिमला मिर्च, लहसुन, प्‍याज, मटर, धनिया...

 *दिसम्‍बर माह में उगाई जाने वाली फसलें* 
टमाटर, काली सरसों के बीज, मूली, पालक, पत्‍ता गोभी, सलाद, बैंगन, प्‍याज

Comments

Popular posts from this blog

बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए उपाय

बाजरा की नवीनतम प्रजातियां

जैविक खेती में ट्राइकोडर्मा का महत्व