घनजीवाम्रत बनाने कि विधि (spnf)
घनजीवाम्रत बनाने कि विधि (spnf)
100किलो देशी गाय का गोबर
1किलो गुड
1किलो बेसन
अच्छी तरह फावड़ा से मिलायें।
48से96घन्टा पतला बिछाकर कर सुखाये। दिन मे 2बार पलटें। अच्छी तरह सुखाने के बाद मोगरी से पिट ले। तत्पश्चात रेत छानने वाली छन्नी से छानने ले। जूट के बोरी मे भरकर रख ले। ध्यान रहे उक्त मात्रा केवल 1एकड के लिये है।
सावधानी बोरी के निचे लकड़ी पटिया अवश्य रखे। इसे एक वष॔ तक रख सकते है।
अथवा
200किलो सूखा गोबर छलनी से छना हुआ।
20 लीटर जीवामृत छिडके।
48 से96घन्टा सुखाये।
तत्पश्चात जूट कि बोरी मे भर कर रखे।
उक्त तैयार मात्रा एक एकड के लिये है।
सावधानी जूट कि बोरी लकड़ी के पटिया पर रखे। एक वष॔ तक रख सकते है।
धन्यवाद्।
Comments