श्रेष्ठ देशी काम धेनु नियन्त्रक तैयार करने की विधि।

श्रेष्ठ देशी काम धेनु नियन्त्रक तैयार करने की विधि।
किसान देशी गाय को पाले । गोबर गैस टैंक बनाये। टेंक में गाय का गोबर व गो मूत्र घोल कर डाले। *पानी टेंक में नहीं डालना हैं।* अब टेंक से जो स्लरी बनेगी उसे एकत्रित कर  120 लीटर स्लरी को 200 लीटर खाली ड्रम में डाले।

 इसमे निम्न प्रकार से अतिरिक्त सामग्री मिला 
200 gm सोन्ध
50 gm। हींग
5 kg लहसुन
3 kg हल्दी
3 kg मिर्च (हरी)
1 kg बेसन
10 kg नीम पत्ती
5 kg धतूरा पत्ती
5 kg  करन्ज पत्ती
5 kg गाजर घास
10 kg दीमक टिल्ले की मिट्टी
10 kg  अग्निहोत्र भस्म
10 kg विभिन्न पौधों की पत्तियां (पपीता आम बेर बेल गोधल महुआ सोंझरी अलवीरा गिलोय हरी बहरा)
उक्त सभी सामग्रियों को कट पीस करके ड्रम में डाले। इसे 60 दिनों तक रखे। प्रत्येक सप्ताह लकडी के डंडे से घोल को क्लॉक वाइज घुमाए। 60 दिनों बाद इसे छान लें। यह काम धेनु नियन्त्रक तैयार हैं।

*काम धेनु नियन्त्रक का उपयोगिता*

-3 लीटर काम धेनु कीट नियन्त्रक सब्जी के एक एकड़ के खेत के     
     लिये पर्याप्त है। स्प्रे कर सकते हैं।
     (10 दिनों में के अन्तराल से स्प्रे कर सकते हैं।)
-फसल बागवानी में 5  लीटर काम धेनु कीट नियन्त्रक  के एक एकड़     के खेत के लिये पर्याप्त है। स्प्रे करे ।

-काम धेनु नियन्त्रक की स्मेल से खेत मे बन्दर नही आते।
-काम धेनु नियन्त्रक की स्मेल से खेत मे गाय बेल नही आते।

Comments

Popular posts from this blog

बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए उपाय

बाजरा की नवीनतम प्रजातियां

जैविक खेती में ट्राइकोडर्मा का महत्व