आलू बोने से पहले बीज उपचार क्यों-कैसे करें?

आलू बोने से पहले बीज उपचार क्यों-कैसे करें? 
आलू बीज व बोये जाने वाले खेत में रोग संक्रमण की भरपूर संभावनाएं रहती हैं। बुवाई पूर्व आलू बीज को उपचारित करना अत्यंत आवश्यक है। बिना बीज उपचार के कभी भी आलू की बुवाई नहीं करनी चाहिए। आलू को संक्रमित करने वाले बहुत से रोग जनक आलू बीज पर मौजूद रहते हैं व फसल की बुवाई के साथ ही संक्रमण कर आप की फसल को चौपट कर सकते हैं। 

1. चेचक रोग (काला स्कर्फ): यह मिट्टी में मौजूद राइजोक्टोनिया सोलानी नामक कवक के कारण होने वाला रोग है। अत: मृदा और संक्रमित बीज ही इस रोग का मुख्य स्रोत हैं। इसे तना कैंकर और ब्लैक स्कर्फ नाम से भी जाना जाता है। ब्लैक स्कर्फ से संक्रमित कंद की सतह पर छोटे से बड़े, गहरे काले डॉट्स-बिंदु दिखाई देते हैं। जिसे नाखून से आसानी से निकाला जा सकता है। कवक का  संक्रमण आलू के अंकुरों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर देता है। जिससे अंतिम उपज में भारी गिरावट आती है। अधिकांश यूरोपीय देशों में, आलू के उत्पादन के लिए ब्लैक स्कर्फ गंभीर चिंता का विषय हैं।

इस आलू बीज एवं भूमि जनित रोगों के प्रसार को रोकने और आलू फसल के उचित विकास के लिए, रोगों को कम करने की कोशिश आलू बीज का उपचार सामान्यत: आलू बीज की धुलाई है:
***
आलू उपचार की विधियॉः

विधिः 1 आलू को 2 प्रतिशत ट्राइकोडरमा पाउडर के घोल में 5 से 7 मिनट तक डुबो कर छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

[ ट्राइकोडरमा पाउडर द्वारा खेत की मृदा का भी उपचार किया जाता है, इसके लिए आप 4 से 5 किलोग्राम ट्राइकोडरमा पाउडर को 100 किलोग्राम गोबर की सड़ी हुई खाद को पानी छिड़क कर नम बना कर उस में मिला दें। मिश्रण को 6 से 7 दिन तक किसी पन्नी से ढक दें। बीच में 1-2 उसे अलट- पलट कर दें। बुवाई पूर्व अंतिम जुताई पर मिश्रण को खेत में बखेर कर बुवाई करें]

विधिः 2 स्यूडोमोनास व बेसिलस सबटिलिस 10 ग्राम प्रति लीटर पानी + हियूमिक अम्ल 10 मिली प्रति लीटर पानी के घोल में 5 से 7 मिनट तक डुबो कर छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

विधिः 3 आलू को 3 प्रतिशत बोरिक पाउडर के घोल में 5 से 7 मिनट तक डुबो कर छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

विधिः 4 मैटालैक्सिल 35 प्रतिशत डब्लू एस-1 ग्राम प्रति लीटर पानी़ + बैक्टीनाश 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी + हियूमिक अम्ल 10 मिली प्रति लीटर के घोल में 5 से 7 मिनट तक डुबो कर छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

विधिः 5  कार्बैंडाजिम 50 प्रतिशत डब्लू पी-2-3 ग्राम प्रति लीटर पानी़ + स्टैप्टोमाइसिन सल्फेट 0.5 ग्राम प्रति लीटर पानी + हियूमिक अम्ल 5 मिली प्रति लीटर के घोल में 5 से 7 मिनट तक डुबो कर छायादार स्थान पर सुखा कर बुवाई करें।

***ऊपर दी गई कोई भी एक विधि चुने और आलू बीज का उपचार करें****

Comments

Popular posts from this blog

बंजर भूमि को फिर से उपजाऊ बनाने के लिए उपाय

बाजरा की नवीनतम प्रजातियां

जैविक खेती में ट्राइकोडर्मा का महत्व